-सबसे ज्यादा राई में
21.6 प्रतिशत मतदान
सोनीपत, 5 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा
के सोनीपत जिले में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हुआ
है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक जिले में 7.98 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें गोहाना विधानसभा
क्षेत्र में सबसे अधिक 10.40 प्रतिशत और राई में सबसे कम 5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया
गया। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी, और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
सोनीपत
सीट के सीआरजेड स्कूल में बूथ नंबर 156 और 160 पर ईवीएम मशीन खराब हुई। यहां वोटिंग
देरी से शुरू हो पाई। जैसे ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू की गई तो मशीन में इनवेलिड
बताया जा रहा था। उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। टेक्निकल टीम जल्दी ही यहां
मौके पर पहुंची। बरोदा
18.4 प्रतिशत, गन्नौर 17.1 प्रतिशत, गाेहाना 20. 5, खरखौदा 16.9 प्रतिशत, राई 21.6
प्रतिशत, सोनीपत 16 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में कुल 12 लाख से अधिक वोटर हैं और
1291 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 6 विधानसभा सीटों पर कुल 65 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस चुनाव में अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए 30 अतिरिक्त बूथ भी स्थापित किए गए
हैं। मतदान
के दौरान कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी समस्याएं आईं, जिन्हें ठीक कर दिया
गया है, जिससे मतदान प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना