योजनाएं बंद करना ही इस सरकार का एकमात्र काम : गहलाेत

जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने भजनलाल सरकार की ओर से उनके कार्यकाल में शुरू की गई उड़ान याेजना काे बंद करने पर राेष प्रकट किया है। उन्हाेंने साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस संबंध में पाेस्ट भी लिखी।

उन्हाेंने लिखा कि राजस्थान की महिलाओं के मेंस्ट्रुअल हाइजीन, बेहतर स्वास्थ्य तथा विभिन्न रोगों से उनका बचाव करने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने उड़ान योजना शुरू की थी, जिसके अंतर्गत महिलाओं तथा किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए थे।

बेहद दुख का विषय है कि अनगिनत महिलाओं के लिए लाभदायक साबित हो रही इस योजना को भी वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। भाजपा सरकार न तो महिलाओं को सुरक्षित वातावरण दे पा रही है और न ही उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। क्या योजनाएं बंद करना ही इस सरकार का एकमात्र काम रह गया है?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर