राेहतक में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा लगाने पर विवाद, ब्राहमण समाज के लोगों ने दिया धरना
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
प्रशासन पर अभ्रदता करने का लगाया आरोप, हुडा विभाग के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त
रोहतक, 7 अक्टूबर (हि.स.)। नए बस स्टैड के सामने स्थित हुडा सिटी पार्क के मुख्य द्वार पर स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन व ब्राहमण समाज के प्रबुद्ध लोगों के बीच विवाद हो गया, जिसके विरोध स्वरूप समाज के लोग वहीं पार्क के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अभ्रदता करने का आरोप लगाया।
ब्राहमण समाज के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता सेनानी सबके होते है, लेकिन पुलिस जानबूझ कर प्रतिमा को लगाने नहीं दे रही है, जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बगैर मंजूरी के प्रतिमा स्थापित की जा रही है। बाद में हुडा विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समाज के लोगों को दो दिन का आश्वासन दिया कि आंचार सहिता के हटने के बाद उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। ब्राहमण समाज के लोगों ने पुलिस के अधिकारी के खिलाफ कारवाई व स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा की सुरक्षा की मांग की।
सोमवार को ब्राहमण समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति प्रवीन कौशिक, अशोक दीक्षित, बिजेन्द्र, सुरेश मुंजाल, चन्द्रभान अत्री, नरेन्द्र वत्स, मुकेश कौशिक सहित काफी संख्या में लोग स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की बड़ी प्रतिमा लेकर हुडा सिटी पार्क के मुख्य द्वार पर पहुंचे। जब समाज के लोग प्रतिमा लगाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने प्रतिमा लगाने का विरोध किया। काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इस बारे में पता किया।
ब्राहमण समाज के लोगों का कहना है कि प्रतिमा का स्थान भी नगर निगम की बैठक में पास किया गया है, लेकिन अब असमाजिक तत्व जानबूझ कर प्रतिभा को लगने नहीं दे रहे है, जिसके चलते 36 बिरादरी के लोगों में भारी रोष है। समाज के लोगों ने चेताया कि अगर आचार संहिता हटने के बाद स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा यहां पर स्थापित नहीं की गई तो समाज के लोग बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगे। हुडा विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने अपना धरना समाप्त कर दिया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल