अलीपुरद्वार में डुआर्स दर्शन का शुभारंभ

अलीपुरद्वार, 6 अक्टूबर (हि.स.)। प्राकृतिक विशिष्टताओं से समृद्ध उत्तर बंगाल के डुआर्स इलाके में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 'डुआर्स दर्शन' अभियान की शुरुआत रविवार से की गई है। इसके तहत पहली बार टूरिस्ट बसों के माध्यम से पर्यटकों को अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न दर्शनीय स्थलों को दिखाया जाएगा। मदारीहाट टूरिस्ट लॉज से बस सेवा उपलब्ध होगी। इस सेवा को पाने के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।पर्यटक इस बस से जलदापारा, फुंटशोलिंग, भूटानघाट, राजाभातखावा जैसी जगहों को देख सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पर्यटकों को एक दिन के भीतर महत्वपूर्ण क्षेत्रों के दर्शन कराये जाएंगे। पर्यटक पर्यटन स्थस्थलके साथ ही उस क्षेत्र की सांस्कृतिक विशेषतायें भी अपनी आंखों से देख पाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी आर. बिमला ने बताया कि एक छोटा सा जिला अलीपुरद्वार पर्यटन स्थलों से भरा हुआ है। पर्यटक सभी पर्यटन स्थलों का एक दिन में दर्शन नहीं कर पाते है। जिस वजह से उनके लिए डुआर्स दर्शन के माध्यम से यह पहल की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर