जींद : डीएपी खाद की किल्लत से गुस्साए किसानों ने लोहा मंडी गेट पर जड़ा ताला
- Admin Admin
- Nov 02, 2024
जींद, 2 नवंबर (हि.स.)। नरवाना में डीएपी खाद की कमी को लेकर शनिवार को किसानों ने लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि इस समय डीएपी की जरूरत है। इसलिए वह सुबह चार बजे मंडी में लाइन में लग जाते हैं और फिर भी उन्हें खाद की पर्ची नहीं मिल रही है। किसानों ने कहा कि प्रशासन व सरकार उन्हें पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाए।
ताला जड़े किसानों ने आरोप लगाया कि ब्लैक में खाद आसानी से मिल रहा है। जिसके साथ बीज की व दवाई जबर्दस्ती से दी जा रही है। खाद का कट्टा 1750 रुपये प्रति बैग दिया जा रहा है। दूसरी ओर नरवाना के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि 15-20 दिनों में खाद की कमी नहीं रहेगी लेकिन बुआई का समय बीतता जा रहा है और खाद नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसानों को कुछ समझ नही आ रहा है। किसानों ने मंत्री कृष्ण बेदी से मांग की कि उनकी समस्या को दूर कयिा जाए। किसानों का कहना है कि नरवाना में 20 से 25 हजार बैग सिटी थाना के पीछे गोदामों में पड़ा हुआ है लेकिन आबंटित नही किया जा रहा है। एसडीओ कृषि विभाग बलजीत लाठर ने कहा कि एक या दो दिन में खाद का रैक लगने वाला है। उसके बाद खाद की कमी नहीं रहेगी और किसानों को समझा बुझाकर भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा