मार्बल दुकान में लूट का असफल प्रयास, घटना सीसीटीवी में हुआ कैद
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
भागलपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले के इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य सड़क किनारे स्थित छोटी मेहदी पोखर में संचालित सतिश मार्बल दुकान में अज्ञात अपराधियों ने लूट का प्रयास किया लेकिन अपराधियों को लूट की घटना अंजाम देने में सफलता नहीं मिली। घटना बीते देर रात लगभग एक बजे की बताई जा रही है।
दुकान में 10 नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने हथियार से लैश होकर दुकान में प्रवेश कर लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। घटना की सूचना शोरूम के मालिक सतीश जायसवाल ने मोबाइल फोन से इशीपुर बाराहाट थाना की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का पता लगा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर