सोनीपत: गोपाष्टमी पर्व अहंकार को त्यागकर समाज सेवा का संदेश देता है:  राजीव जैन

सोनीपत, 9 नवंबर (हि.स.)। भाजपा

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजीव जैन ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व हमें अहंकार

को त्यागकर सर्व समाज की सेवा करने का सन्देश देता है और गोमाता की पूजा करने से सभी

देवी देवता संतुष्ट होते हैं क्योंकि गौमाता के शरीर में देवी देवताओं का वास है।

राजीव

जैन ने शनिवार को जटवाड़ा सिथत प्राचीन गौशाला में पंहुचकर गोपाष्टमी पर्व की बधाई दी

और विधि विधान से गौमाता की पूजा कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान

श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत एक सप्ताह तक उंगली पर उठाकर गोकुल वासियों की बरसात से

रक्षा कर इंद्र देवता के अहंकार को चकनाचूर किया था। इसी तरह हमें भी एकजुट होकर अहंकारी

शासकों के खिलाफ लड़ना चाहिए। गौशाला प्रबंधकों की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम

में सुरेश गुप्ता, महताब सिंह, गौसेवा आयोग के सदस्य राकेश मलिक, अशोक खत्री, महेंद्र

मंगला, रामधन शर्मा अधिवक्ता, सुरेश भारद्वाज, जयपाल मलिक, देवेंद्र खत्री, अशोक कुच्छल,

दिनेश कुच्छल, वीरेंद्र कटारिया समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर