चंडीगढ़, 19 नवंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और हेरोइन को जब्त किया है। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार करते हुए करीब 28 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है जिसका कुल वजन 3.97 किलो है। इसके अलावा तीन 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, एक 32 बोर पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार अमृतसर की घरिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राशपाल और राजविंदर सिंह को 470 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। सीआईए पुलिस ने शगुनप्रीत सिंह को दो 9 एमएम पिस्तौल, मैगजीन और मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। रमदास थाना क्षेत्र में पांच आरोपितों से 3.5 किलो हेरोइन और हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान जसपिंदर सिंह, पवन पाल, हरसुखमनप्रीत, आकाश मसीह और बेअंत रूप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी ग्रामीण चरणजीत सिंह ने बताया कि राज्यभर में पुलिस ने बड़ी मात्रा में हेरोइन और अवैध हथियारों की बरामदगी की है। गुप्त सूचनाओं के आधार पर नियमित छापेमारी की जा रही है। पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ मामले दर्ज कर उनके नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा