पटाखों से हादसे में अस्सी से ज्यादा घायल पहुंचे एसएमएस अस्पताल

जयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। दीपावली पर आतिशबाजी और पटाखों से जलने से अस्सी से ज्यादा घायल एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे।

एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि दीपावली लेकर गोवर्धन तक करीब अस्सी से ज्यादा मरीज इमरजेंसी में आ चुके हैं। इसमें आठ से दस मरीज की स्थिति गंभीर थी। उनको भर्ती करके इलाज करना पड़ा। इसमें ज्यादातर मामले आंखों के खराब होने से संबंधित हैं। इनकी सर्जरी की गई।

एसएमएस में ऑप्थेल्मोलॉजी डिपार्टमेंट (नेत्र रोग विभाग) के एचओडी और सीनियर प्रोफेसर डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि उनके यहां आठ मरीज ऐसे थे, जिनकी आंखें पटाखे चलाने से प्रभावित हुईं। इनमें से तीन के ऑपरेशन शुक्रवार को किए गए और पांच के ऑपरेशन शनिवार को किए गए। उनकी टीम ने पूरे दिन ऑटी चालू रखकर सभी मरीजों के ऑपरेशन कंप्लीट किए हैं।

डॉक्टर शर्मा ने बताया कि घायल मरीजों में सभी बच्चे हैं। उनकी आंखों में बारूद जाने या चिंगारी लगने से इतना ज्यादा नुकसान हुआ है कि इनमें से छह बच्चों के विजन खत्म होने की स्थिति में है। ऑपरेशन कर दिया है, अब देखना है कि विजन (रोशनी) वापस आती है या नहीं? उन्होंने बताया कि एक बच्ची के तो दोनों आंखों में गहरी चोट लगी है, जिसका भी ऑपरेशन किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर