एसआई पेपर लीक मामलाः पन्द्रह से अधिक ट्रेनी एसआई एसओजी की रडार पर

जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) एसआई पेपर लीक मामले में लगातार आगे बढ़ती जा रही है। अब तक की जांच के बाद अभी भी एसओजी की रडार पर पन्द्रह से अधिक ट्रेनी एसआई रडार पर है। पेपर लीक मामलों की जांच कर रही एसओजी जल्द ही राजस्थान में कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है। जहां ट्रेनी एसआई में ज्यादा गिरफ्तारियां आरपीए से हो सकती है।

गौरतलब है कि आरोपित गोपाल सारण से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर छह से ज्यादा ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की एसओजी कुंडली खंगाल रही है। एसओजी ने गोपाल सारण को पुणे से गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसकी पांच दिन की रिमांड एसओजी को सौंप दिया गया। गोपाल ने पूछताछ में कबूला है कि उसने छह से ज्यादा लोगों को एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर पढ़ावाया था। इनमें से कई अभी राजस्थान पुलिस अकदामी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक गोपाल ने एसओजी को उनके बारे में पूरी जानकारी दी है, जिसमें उनके नाम के साथ अन्य जानकारी भी शामिल है। इस बयान के आधार पर अब पुलिस जांच पूरी करके एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर