हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। श्री कृष्ण गौशाला, गौसंवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र,
काबरेल में केशव माधव धाम ट्रस्ट हिसार की ओर से मकर संक्रांति एवं गौशाला का 13वां
वार्षिक महोत्सव आयोजित किया गया। इस आयोजन में गौशाला में समाज के कल्याण
के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया।
गौशाला के 13वें वार्षिक उत्सव में रविवार को हुए इस कार्यक्रम में पंजाब प्रांत
गौसेवा संयोजक चंद्रकांत ने गौकथा का वाचन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री
डॉ. कमल गुप्ता के सानिध्य में किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मुख्य
अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष बराला ने श्री कृष्ण गौशाला, गौसंवर्धन एवं अनुसंधान
केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनुसंधान केंद्र जिस प्रकार उच्च कोटि के गौवंश
तैयार कर पशुपालकों को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है, वह अनुकरणीय
है। देश व प्रदेश की अन्य गौशालाओं को भी इस दिशा में आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने
प्राकृतिक व जैविक खेती को भी बढ़ावा देने की बात रखकर, इस जहर मुक्त खेती को अपनाने
का आह्वान गौशालाओं व गौभक्तों से किया। उन्होंने कहा कि हम सब को सामुहिक रूप से प्रयास
करना चाहिए कि एक भी गौवंश व गौमाता बेसहारा न रहे तथा हम उनके खाने-पीने व रहने की
व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो. नरसी राम बिश्नोई, एचपीएसएसी सदस्य ज्योति बैंदा, डॉ. रविन्द्र गुप्ता, डॉ. रवि
हिसारिया, विक्रम गर्ग, हीरा देवी सरपंच काबरेल, रामअवतार जिंदल सहित अन्य यजमान एवं
गौभक्त उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर