राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों काे लेकर निगम आयुक्त ने ली बैठक

जयपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों के संबंध में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इससे पहले आयुक्त ने गुरुवार को भी राइजिंग राजस्थान को लेकर बैठक ली थी। बैठक में मुख्यालय स्तर के अधीक्षण अभियन्ता, उपायुक्त स्वास्थ्य, उपायुक्त गैराज, उपायुक्त कार्मिक, उपायुक्त एनयूएलएम, उपायुक्त उद्यान, उपायुक्त पशु प्रबंधन, उपायुक्त सतर्कता, उपायुक्त राजस्व प्रथम, अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट प्रथम एवं द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता मुख्यालय, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यालय, समस्त सहायक और कनिष्ठ अभियंता प्रोजेक्ट प्रथम एवं द्वितीय सहित मौजूद रहे।

आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत पीपीटी के माध्यम से एक-एक बिन्दु पर विस्तारपूर्वक संबंधित अधिकारी से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों के संबध में चर्चा कर कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण से जुडे़ हर अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएंगी। इसलिए फोकस होकर धरातल पर कार्य करें - लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त उद्यान को निर्देश दिए कि सड़क किनारे लगे पेड-पौधों की कटाई-छंटाई की जाए, हैंगिंग प्लांट लगाए जाए। उपायुक्त पशु प्रबंधन को निराश्रित, बेसहारा पशुओं को हटाने, अवैध डेयरियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त राजस्व (प्रथम) को शहर में लगे अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त सतर्कता को अस्थाई अतिक्रमणो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निरंतर फील्ड में रहने तथा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के निर्देश दिए, इससे राइजिंग राजस्थान के मेहमानों को जयपुर एक आदर्श, स्वच्छ व सुंदर शहर के रूप में नजर आए।

सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

शुक्रवार को सभी जोन ओआईसी ने अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। मुख्य बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर दिवाली के त्यौहार पर सजावट के लिए बनाए गए स्वागत द्वार एवं बैनर्स को हटवाया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए चिन्हित सिटी प्रोफाइल एरिया की साफ-सफाई एवं अन्य अपेक्षित बिंदुओं की मॉनिटरिंग की। आमजन को गीले व सूखे कचरे के पृथककरण के बारे में समझाइश की तथा स्ट्रीट वेन्डर्स, दुकानदारों को डस्टबिन रखने की भी समझाइश की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर