भारतीय रेलवे पर स्वच्छता में अग्रणी जोन उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
जयपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा स्वच्छता के प्रति संकल्प की प्रतिबद्वता के लिए 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाडे के दौरान आमजन और यात्रियों को जागरूक कर उनकी सहभागिता के साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। भारतीय रेलवे पर स्वच्छता में अग्रणी जोन उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अमिताभ, महाप्रबधंक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1 से 15 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सफाई व्यवस्था को सहयोग और सहभागिता के साथ बेहतर करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए है। इसी क्रम में प्रधान कार्यालय, सभी मण्डलों व यूनिटों में रेलकर्मियों ने स्वयं और दूसरो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के हेतु स्वच्छता शपथ लेकर शुरूआत की थी।
स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छ स्टेशन तथा स्वच्छ रेलगाडी दिवस के अन्तर्गत स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर स्वच्छता के स्तर को परखा गया।
पखवाडे़ के दौरान साेमवार को स्वच्छ पटरी के तहत रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सफाई की गई तथा शहर या कस्बों के निकटवर्ती क्षेत्र में आने वाली पटरियों के आस-पास से गंदगी हटाई गई। पखवाडे़ मे स्वच्छ परिसर के तहत रेल परिसर, कार्यस्थल व आवासीय क्षेत्रों में सफाई की जाएगी। स्वच्छ आहार व स्वच्छ नीर दिवस में सभी खान-पान इकाईयों में स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री और पेयजल उपलब्ध हो। इसके साथ ही स्वच्छ प्रसाधन और स्वच्छ पर्यावरण के तहत टॉयलेट, लिकेज पाइप, पानी की निकासी इत्यादि पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ ही स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस भी इस दौरान किए जाएंगे।
रेल परिसर मे आने वाले और रेल सुविधाओं का लाभ लेने वाले सम्मानित यात्रीगणों का इस पखवाड़े के दौरान पूरा सहयोग मिलना अपेक्षित है और इस अभियान में सभी की सहभागिता सुनिष्चित कर स्वच्छता को उच्चतम स्तर पर ले जाने का प्रयास जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव