गोपाष्टमी पर्व पर गौ रक्षा के साथ ही भारत में जनसंख्या असंतुलन की समस्या पर भी ध्यान देने की ज़रूरत: घनश्याम तिवाड़ी
- Admin Admin
- Nov 10, 2024
जयपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व गोवंश और गौ माता के सम्मान में मनाया जाता है। यह विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और उनके गोपाल रूप से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दिन भगवान कृष्ण ने पहली बार गोधन (गायों) की देखभाल शुरू की थी। श्रीकृष्ण ने अपने बाल्यकाल में गौ पालन और गौ रक्षा का कार्य किया, जिससे गौपालक और गोधन के महत्व का प्रचार हुआ। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, गोपाष्टमी के पर्व पर रैवासा धाम स्थित भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।
घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि डेमोग्राफिक चेंज के चलते देश में भयानक बदलाव दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनसंख्या असंतुलन किसी परमाणु विस्फोट से कम नहीं है, परमाणु बम के फटने से लोग मरते हैं और जनसंख्या असंतुलन से लोग पलायन कर जाते हैं। इसीलिए भारतीय हिंदू समाज में समरसता बनाए रखकर, संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करें, तभी हमारे द्वारा सच्ची गौ रक्षा की जा सकेगी।
इस दौरान साध्वी समदर्शिनी जी(जामडोली), टीम वंदे मातरम के संस्थापक डॉ दीनदयाल जाखड़, रैवासा धाम स्थित राम जानकी बड़ा मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आशीष तिवाड़ी, समिति के अध्यक्ष पवन मोदी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश