![](/Content/PostImages/DssImages.png)
मुंबई, 11 फरवरी (हि.स.)। अंधेरी में स्थित ओशिवारा फर्नीचर मार्केट में मंगलवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से 60 दुकानें जल गईं। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का काम कर रही है, यहां कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा फर्नीचर मार्केट में आज दोपहर को एक दुकान में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया था। इससे उस दुकान में आग लग गई और धीरे-धीरे आग ने यहां की 60 दुकानों को अपने घेरे में ले लिया और सभी दुकानें खाक हो गई हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन फर्नीचर मार्केट में ज्वलनशील सामान होने से आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कत आई। खबर लिखे जाने तक मौके पर आग बुझा दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव