सोनीपत, 5 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के भाजपा उम्मीदवार निखिल मैदान ने शनिवार को कहा कि जिस प्रकार
से लोकसभा के अंदर जनता ने अपना आशीर्वाद देकर के भारी मतों से भाजपा को यहां से विजय
बनाया था। उसी प्रकार से इस बार विधानसभा के अंदर तीसरी बार भाजपा सरकार लाने के लिए
लोग वोट कर रहे हैं। कमल के फूल के सामने का बटन दबा करके अपने बेहतर भविष्य के लिए
वोट डाल रहे। हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। लोगों के हृदय के अंदर विशेष कर युवाओं के
अंदर यह बात देखने को मिली है कि उन्होंने बिना पर्ची बिना खर्ची के जो रोजगार मिले
हैं जो किसानों को सम्मान निधि प्राप्त हुई है जो वृद्धो को सम्मान पेंशन दी गई है
उसके प्रति लोगों में बहुत ही एक सकारात्मक रुझान देखने को मिला है मैं अनुरोध करूंगा
कि आप अपने वोट का जरूर प्रयोग करें अपने वोट से अपनी पसंद की सरकार बनाएं।
राजघरानों
की राजनीति का तिलिस्म टूटेगा: देवेंद्र कादियान
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से नौजवान देवेंद्र कादियान निर्दलीय
उम्मीदवार ने कहा कि राजघरानों की राजनीति का तिलिस्म जनता तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि
ज्यादा से ज्यादा लोग अपने भाई अपने बेटे को वोट कर रहें हैं। चारों ओर युवाओं में
जोश दिखाई दे रहा है। ऐसा इस क्षेत्र में पहली बार हुआ जो लोगों ने इतनी मेहनत के साथ
चुनाव में भागीदारी की है। यह ऐतिहासिक है। आज से पहले इतनी ताकत किसी भी चुनाव में
नहीं लगी लेकिन इस बार का चुनाव बहुत से मायनों में महत्वपूर्ण है।
लोगों ने राहुल
गांधी की गारंटी पर विश्वास जताया है: कुलदीप शर्मा
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व स्पीकर
कुलदीप शर्मा ने कहा है कि उनके वोट तो केयर करनाल में है लेकिन यहां पर लोगों में
जो जो जज्बा जो जुनून में देख रहा हूं वह लाजवाब है इस बार राहुल गांधी के भारत जोड़ो
यात्रा का असर हरियाणा में दिखाई दे रहा है कांग्रेस के जो सात गारंटी दी गई है उन
पर लोगों ने विश्वास किया है और कांग्रेस को जाने का मन बनाया है कई बुढो पर जाकर के
दिखा जब बाहर निकले तो लोगों के साथ में जो चेहरे के ऊपर एक नूर एक रोशनी देखने को
मिली एक आशा एक उम्मीद दिखाई दी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में कांग्रेस को वापस लाने
का जज्बादिखाईदिया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना