होटल के बाथरूम में मिले शव मामले में फरार नेपाली दम्पति गिरफ्तार

शिमला, 08 नवंबर (हि.स.)। शिमला के रामपुर उपमंडल के एक निजी होटल के बाथरूम से संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति के शव मामले में पुलिस ने नेपाली मूल की दम्पति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति को मौत के घाट उतारकर दम्पति फरार हो गई थी। रामपुर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को उत्तराखंड के चमोली से गिरफ्तार किया है। वे नेपाल भागने की फिराक में थे। रामपुर पुलिस ने दम्पति के ख़िलाफ़ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जितेंद्र (35) और उमा (31) पत्नी जितेंद्र निवासी नेपाल के तौर पर हुई है।

रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने आरोपी दम्पती की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि आरोपी दम्पति को रिमांड पर लेने के लिए आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड में लेकर इनसे हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।

बता दें कि रामपुर के एक निजी होटल में बीते 31 अक्टूबर को तीन व्यक्ति ठहरने आये थे। इनमें मृतक व्यक्ति के अलावा दम्पति भी शामिल थे। तीन नवम्बर की शाम होटल के एक कमरे के बाथरूम में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। होटल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर शव को कब्जे में लिया और शिमला के जुन्गा से फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिंग टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पुलिस के सुपूर्द किया। व्यक्ति के साथ ठहरी दम्पति होटल से फरार पाई गई। इससे पुलिस का शक गहराया। होटल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दम्पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर इनकी तलाश के लिए टीम गठित की थीं। गुरूवार शाम फरार दम्पति को उतराखण्ड में दबोच लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर