तर्पण के बाद छाेडी गयी गंदगी का हाे रहा स्वच्छता कार्य
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
भदोही, 04 अक्टूबर (हि.स.)। भदाेही जनपद के सीतामढी में गंगा नदी के तट पर पितृ विसर्जन के अवसर पर हज़ारों लोग गंदगी छोड़ कर चले गए। माँ गंगा तो हमारे पितरों को मोक्ष दिला दिया लेकिन हमने उनकी विनम्रता के बदले घाटों पर मुंडन कर उतारे बाल, तर्पण सामग्री और प्लास्टिक व गंदगी छोड़ दी। उक्त बातें सीतामढ़ी के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने कही। उन्हाेंने आगेे बताया कि तर्पण के दौरान गंगा घाट पर काफी भीड़ आती है। लोग मुंडन के बाल और अपने साथ लाई सामग्री हटाते भी नहीं। अभी तर्पण के बाद छाेडी गयी गंदगी का स्वच्छता कार्य कराया जा रहा है।
वहीं पंचायत सचिव संजय चौहान ने बताया कि गंगा तट पर सफाई चल रही है। क्योंकि काफी संख्या में लोग तर्पण के लिए सीतामढ़ी आते हैं। लोग श्राद्ध के लिए बाल बनवाते हैं। प्लास्टिक की थैलियों में तर्पण सामग्री भी वहां बिखर जाती है। क्योंकि गंगा का तट लंबा है, इसलिए सफाई की जा रही है। दो-तीन दिन में पूरा तट साफ हो जाएगा। उन्होंने सफाई कराते गंगा तट की तस्वीर और फोटो भी भेज कर सफाई की पुष्टी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल