कर्नाटक के सिद्धगंगा मठ में संत की समाधि पर राजनाथ सिंह ने की विशेष पूजा
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

-श्री शिवकुमार स्वामीजी की 118वीं जयंती
तुमकुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। श्री शिवकुमार स्वामीजी की 118वीं जयंती के अवसर पर कर्नाटक के तुमकुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सिद्धगंगा मठ का दौरा किया तथा संत की समाधि पर पूजा-अर्चना की।
सुरक्षा काफिले के साथ मठ परिसर पहुंचे राजनाथ सिंह का मठ प्रमुख सिद्धलिंग स्वामीजी ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। राजनाथ सिंह ने मठ के अध्यक्ष सिद्धलिंग स्वामीजी के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। राजनाथ सिंह ने शिवकुमार स्वामीजी की समाधि पर पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कर्नाटक को आध्यात्मिकता और संगीत से जुड़े महान लोगों की भूमि बताते हुए कहा कि यहां बसवन्ना, अल्लामा प्रभु, पुरंदरदास और अक्कमहादेवी जैसे संत और कवि हुए। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सिद्धगंगा मठ द्वारा किए गए योगदान को याद किया।
समारोह में केंद्रीय रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, सुत्तूर मठ के श्री शिवरात्रिदेशिकेंद्र स्वामीजी और सिद्धगंगा मठ के उत्तराधिकारी शिवसिद्धेश्वर स्वामीजी सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुमकुर के शिवकुमार स्वामीजी की 118वीं जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया पर स्वामीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामीजी समाज के लिए मार्गदर्शक प्रकाश थे और उन्होंने समाज को रास्ता दिखाया। प्रधानमंत्री ने मठ की अपनी यात्रा के दौरान पूज्य स्वामीजी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए 1.17 मिनट का एक वीडियो साझा किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV