हिसार : कुंभ मेले में अनुराधा पौडवाल व सद्गुरु मां उषा जगाएंगी पर्यावरण बचाने की अलख

हिसार, 9 नवंबर (हि.स.)। प्रख्यात बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल तथा स्पिरिचुअल हीलर एवं जिले के मैयड़ स्थित सिद्ध महामृत्युंजय योग एवं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र की चेयरपर्सन सद्गुरु मां उषा जनवरी माह से प्रस्तावित प्रयागराज कुंभ मेले में मिलकर पर्यावरण बचाने की मुहिम चलाएंगीं। पौडवाल इस समय वल्र्ड क्लाइमेट चेंज फाउंडेशन की ब्रांड अंबेसडर हैं।

अनुराधा पौडवाल ने शनिवार को मुंबई में सद्गुरु मां उषा से मुलाकात की और जलवायु परिवर्तन के बीच बढ़ते पर्यावरणीय खतरों पर चर्चा की। दोनों इस बात पर एक मत थे कि पॉलिथिन मानव समेत प्राणी जगत के जीवन में जहर घोल रहा है। इसे परम्परागत तरीके से नष्ट होने में सैकडों वर्ष लगते हैं। अगर पॉलीथीन को जलाकर नष्ट किया जाए तो उससे वातारण में विषैली गैसें उत्पन्न होती हैं, जो कि पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं तथा ये गैसें मनुष्य के लिए हानिकारक होती हैं।

मानव जाति ने तैरते प्लास्टिक प्रदूषण और दूषित समुद्र तटों के विनाशकारी प्रभाव को भी देखा है। सिंगल यूज प्लास्टिक समुद्री जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र को अत्यधिक स्तर तक नुकसान पहुंचा रहे हैं। अपने क्षेत्र की दोनों दिग्गज हस्तियों ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि सद्गुरु मां उषा इस समय स्वामी सहजानंद सरस्वती के साथ पर्यावरणीय खतरों के बारे में आमजन को आगाह करने के लिए देशभर में अभियान चला रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर