अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि पर फेंसिंग कर लगाए जाएंगे पौधे

जयपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर। जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में रविवार को जेडीए के मंथन सभागार में जविप्रा के समस्त प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त निदेशक, समस्त अतिरिक्त आयुक्त, समस्त अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक, समस्त उपायुक्त उपस्थित थे। अन्य संबंधित अधिकारी ऑनलाइन बैठक में जुडे़। जेडीसी ने बैठक में सभी अधिकारियों को सड़कों के गड्‌ढ़ों को भरकर उनका पेचवर्च 15 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए है। वहीं लाइट्स प्रकरणों (कोर्ट कैसेज) का निस्तारण त्वरित गति से करने एवं इससे संबंधित प्रकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग कर पेन्डेन्सी शून्य करने के निर्देश दिए। जेडीसी द्वारा निदेशक अभियांत्रिकी को शहर में चल रहे मुख्य प्रोजेक्ट्स की प्राथमिकता तय करते हुए पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट - 2024 से संबंधित आवश्यक सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर त्वरित गति एवं गुणवात्तापूर्ण रूप से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने डीटीएस और सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को गुणात्मक रूप से निस्तारित करने एवं 30 दिवस से पूर्व लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्ताकरण करने के निर्देश दिए। नागरिक सेवा केंद्र में समस्त प्रकार के दर्ज ऑनलाइन प्रकरणों की पेडेंसी शून्य करने करने को कहा है।

बैठक में सेक्टर व्यावसायिक भूखण्डों, मुख्यतः जोन-09, 10 व 11, रिंग रोड परियोजना में नीलामी के लिए उपलब्ध भूखण्डों का चिन्हिकरण किया जाकर नीलामी में रखे जाने पर चर्चा की गई। जोन-10, जोन-11 एवं जोन-12, जोन-14 में विभिन्न नई योजनाएं लांच करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जोन कार्यालयों से नीलामी के प्रस्ताव अपेक्षित है, जिससे जविप्रा की आय में वृद्धि हो सकेगी। बैठक में आयोजना शाखा के अधिकारियों को बीपीसी एलपी और बीपी से संबंधित समस्त लंबित प्रकरणों का निस्तारण तत्काल रूप से करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रवर्तन शाखा द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटवाने के पश्चात फैंसिंग करवाने एवं पेड़ लगवाने को कहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर