ड्राइवर ने दर्ज कराई रिपोर्टहमीरपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। ललपुरा थाना क्षेत्र के बजेहटा गांव का छोटू सिंह पुत्र करण सिंह बिवाँर के आयुर्वेदिक अस्पताल के पास खड़ी रोडवेज बस को लेकर भागा जो पहले हमीरपुर-राठ रोड़ पर एक टैंकर से टकराई जिस पर लोगों ने 112 नम्बर फोन किया। गुरुवार को आरोपी के खिलाफ बस क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा लिखा गया है।
उसके बाद आरोपी युवक बाद लेकर इमिलिया-मौदहा रॉड की तरफ भागा। जिसने मुस्करा थाना क्षेत्र के मसगांव के पास बिजली खम्भे से लड़ा दी और बस खाई में जा घुसी। आरोपी को मुस्करा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिवाँर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि बस ड्राइवर दीपेंद्र सक्सेना ने आकर बताया कि वह और कंडक्टर घर खाना खाने गए थे उसी दौरान आरोपी बस ले भागा। बताया आरोपित के खिलाफ बस क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा लिखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा