हाथरस: सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

— अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी कार, चार घायलों का चल रहा इलाज

हाथरस, 01 नवम्बर (हि.स.)। बुलंदशहर से देवी दर्शन कर लौट रहा आगरा का एक परिवार हाथरस में हादसे का शिकार हो गया। उनकी अनियंत्रित कार सड़क किनारें गड्ढे में पलट गई, जिससे परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और दो बच्चे हैं, वहीं चार घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये। इसके साथ ही मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

आगरा के कमला नगर निवासी अनुज अग्रवाल परिवार के साथ कार से दीपावली के पर्व पर बुलंदशहर स्थित बेलोन वाली देवी मंदिर के दर्शन करने गये थे। उनके साथ पत्नी सोनम, बेटी निताई और धनवी, भाई सौरभ अग्रवाल उनकी पत्नी रूबी, बेटा गोरांग और चेतन समेत आठ लोग थे। बुलंदशहर से बेलोन वाली देवी के दर्शन करने के बाद शुक्रवार को वह आगरा वापस जा रहे थे। अभी उनकी कार हाथरस जनपद के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-93 पर गांव केवल गढ़ी पर पहुंची ही थी कि कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गये। वहीं हादसा होता देख स्थानीय लोग एकत्र हो गये और पुलिस को सूचना देते हुए आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में अनुज अग्रवाल की पत्नी सोनम (40), बेटी निताई (5), सौरभ की पत्नी रूबी (38) एक साल के बेटे चेतन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल नौ साल के गोरांग और सौरभ (36) को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है और अनुज अग्रवाल (41) व धनवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली चंदपा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लिया है और घायलों का बेहतर इलाज चल रहा है। उन्होंने अंदेशा जताया कि कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर