धौलपुर में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारा साझा दायित्व- डीएम

धौलपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुई हिंसक आतंकवादी घटना के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है। इसी को देखते हुए सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा है कि मुश्किल समय में जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना हम सभी का साझा दायित्व है। समिति के सदस्य उनके क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें। इस हिंसक घटना के बाद जिले में कोई सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न न हो इसके लिए समिति के सदस्य नजर रखें तथा उसकी प्रशासन व पुलिस को जानकारी दें। कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी भी माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेगा। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने कहा कि पुलिस आमजन के रोष को देखते हुए पूर्णतः सतर्क एवं चौकन्ना रहेगी। उन्होंने कहा कि यद्यपि जिला साम्प्रदायिक दृष्टि से शांतिपूर्ण इतिहास रखता है, पुलिस एवं प्रशासन ऐसे मुद्दों पर नजर रखेगा जो कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए चुनौती हो सकते हैं। कोई भी व्यक्ति, संस्था या जनसमूह किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक विद्वेष उत्पन्न करने वाले आपत्तिजनक व उत्तेजनात्मक नारे नहीं लगायेगा।

बैठक में सभी सदस्यों ने इस आतंकवादी घटना एवं निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या की भर्त्सना की। शांति समिति के सभी सदस्यों ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करने हेतु मौन धारण किया। बैठक में जिलेभर से आए विभिन्न समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया एवं सभी ने अपने सुझाव शांति समिति की बैठक में दिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी धौलपुर डॉ. साधना शर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़ी भगवत शरण त्यागी सहित शांति समिति सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर