ओडिशा से गांजा ला रहे चार तस्कर कानपुर में गिरफ्तार, 35 लाख का गांजा बरामद
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
कानपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के हाथ सोमवार को बड़ी सफलता लगी है। ओडिशा से गांजा ला रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब साढ़े तीन कुंतल अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में अनुमानित लागत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच और एसीपी बिल्हौर के नेतृत्व में कानपुर के कई इलाकों में गांजे की आपूर्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस जानकारी को लोकल सोर्स और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के जरिए जांच पड़ताल कर और विकसित किया गया। जांच में सामने आया कि एक ट्रक में गांजे को छिपाकर ओडिशा से कानपुर लाया जा रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच और अरौल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महादेव क्रासिंग के पास से तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गये चार तस्करों के पास से एक कंटेनर, एक बोलेरो कार और तीन कुंतल 46 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। इस अवैध गांजा की बाजार में कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपये हो सकती है। गिरफ्तार किये गये तस्करों में सुखबिन्द्र सिंह फतेहाबाद हरियाणा, श्याम जी शिवली कानपुर देहात, बलजीत सिंह अमृतसर पंजाब और कुलबिन्द्र सिंह सिरसा हरियाणा है। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है और जेल भेजा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह