हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी के पार्क को किया नो पार्किंग जोन घोषित

नाहन, 02 दिसंबर (हि.स.)। जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने जन सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी नाहन के पार्क और हाऊसिंग बोर्ड में बलदेव तोमर के मकान के पास स्थित स्थान को नो पार्किंग जोन घोषित करने के आदेश पारित किए हैं।

आदेश के अनुसार नगर पार्षद वार्ड नंबर 5, नगर परिषद नाहन और हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी नाहन के समस्त अभिभावकों ने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क के समीप बसों को मोड़ने वाली जगह को नो पार्किंग जोन घोषित करने का जिला दंडाधिकारी से अनुरोध किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नाहन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क के बाहर स्थानीय लोग और उनके किराएदार अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं जिससे स्कूल बस चालकों को बस मोड़ने में दिक्कतें होती हैं। इसके अलावा आपातकालीन स्थितियों में एंबुलेंस और अग्निशमन गाड़ियों को भी निकलने में कठिनाई हो सकती है।

इसके अलावा उपमंडल अधिकारी नाहन ने भी सूचित किया कि हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क के समीप सड़क किनारे गाड़ियां अप्रत्याशित रूप से खड़ी रहती हैं जिससे स्कूल बस चालकों को बस मोड़ने में परेशानी होती है और आपातकालीन वाहनों को बिना रुकावट के निकलने में समस्या आती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर