विद्यालय में दो विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
बांदा, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिले के तिंदवारी क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैमरी में दो विशालकाय अजगर मिलने से छात्रों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। इस घटना से स्कूल परिसर में दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय परिसर में 10 से 11 फीट लंबे दो अजगर सर्प दिखाई दिए, जिससे बच्चे और स्टाफ भयभीत हो गए। सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार के निर्देशन में क्षेत्रीय वनाधिकारी आरके शुक्ला ने तत्काल रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा।
वन विभाग की टीम ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए सूझ-बूझ और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों अजगरों को सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में बीट प्रभारी अरविंद कुमार, दैनिक पारिश्रमिक कर्मी राजेश कुमार और रज्जू सहित कई वनकर्मी शामिल थे।
रेस्क्यू किए गए अजगरों को सुरक्षित रूप से अरसौदा के जंगल में छोड़ दिया गया, जहां उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में वापस लाया गया। वन विभाग की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। विद्यालय प्रबंधन ने वन विभाग को धन्यवाद देते हुए बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर आगे से विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह