मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कछवां में 10 नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन

मीरजापुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कछवां में 10 नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुगम व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन किया गया है। कछवां की तरफ आने वाले सभी मार्गो पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

प्रभारी अधिकारी यातायात ने बताया कि मीरजापुर शहर से वाया भटौली ब्रिज, बरैनी, कस्बा कछवां, होते हुए वाराणसी व भदोही की तरफ जाने वाले वाहनों को बरैनी तिराहा (भटौली मार्ग पर) से वाया गडौली धाम होते हुए कटका रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। कटका रोड से थाना कछवां तिराहा होते हुए जिन वाहनों को मीरजापुर की तरफ जाना है, बरैनी चौराहा (पप्पू सिंह आरा मशीन) से ग्राम बरैनी होते हुए वाया भटौली ब्रिज, मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

कटका की तरफ से थाना कछवा तिराहा होते हुए जिन वाहनों को कछवां होते हुए अदलपुरा की ओर जाना है, बरैनी चौराहा से भैंसा क्रासिंग तिराहा (कछवां रोड) होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। कछवां रोड से भैंसा क्रासिंग होते हुए वाया कछवां, मीरजापुर शहर की तरफ जाने वाले वाहनों को भैंसा क्रासिंग तिराहा से कछवां रोड स्टेशन वाया बरैनी चौराहा, बरैनी तिराहा, भटौली ब्रिज होते हुए मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

राजातालाब की तरफ से वाया जमुआ चौराहा, मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को इमामबाडा तिराहा, मझवां से वाया रामापुर ललाइन का इनारा, भैंसा क्रासिंग तिराहा, बरैनी चौराहा, बरैनी तिराहा, भटौली ब्रिज से मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। राजातालाब की तरफ से वाया जमुआ चौराहा, अदलपुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को जमुआ चौराहा से अदलपुरा की तरफ जाने दिया जाएगा। वहीं अदलपुरा की तरफ से कछवां होत हुए मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को जमुआ चौराहा से वाया इमामबाड़ा तिराहा, मझवा से रामापुरा ललाइन का इनारा, भैंसा क्रासिंग तिराहा, बरैनी चौराहा, बरैनी तिराहा, भटौली ब्रिज, मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। अदलपुरा की तरफ से वाया कछवां होते हुए मीरजापुर शहर की तरफ जाने वाले वाहनों से वाया चुनार होते हुए आवागमन करने की अपील की। राजातालाब, कटका, कछवा रोड की तरफ से वाया कछवां होते हुए मीरजापुर शहर की तरफ जाने वाले वाहनों से अपील किया गया कि सभी वाहन वाया औराई, चील्ह तिराहा होकर आवागमन करें।

यह डायवर्जन मुख्यमंत्री के आवागमन से चार घंटे पूर्व व प्रस्थान के पश्चात यातायात सामान्य होने तक लागू रहेगा। जनसभा में प्रतिभाग करने वाले वाहन व इमरजेन्सी वाहन डायवर्जन से मुक्त रहेगें।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर