भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट, स्वागत

वाराणसी,23 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मंगलवार को वाराणसी बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। भदोही जाने से पहले एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने अरूण सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में एमएलसी धर्मेंद्र राय,वरिष्ठ नेता रमाशंकर पटेल , बृजेश गुप्ता व भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत के क्षेत्र उपाध्यक्ष शैलेश पाण्डेय आदि शामिल रहे। एयरपोर्ट पर पार्टी के नेताओं से कुछ देर बातचीत के बाद राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अपने गंतव्य के लिए वाहनों के काफिले में रवाना हो गए। राज्यसभा सांसद भदोही में स्थानीय उद्योगपतियों, व्यापारियों से सम्पर्क कर जीएसटी पर संवाद करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर