युवा उत्सव: कन्या कालेज की छात्राओं ने एकांकी नाटक में जीता पहला पुरुस्कार

धमतरी, 2 दिसंबर (हि.स.)। शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी की छात्राओं ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव में शानदार प्रदर्शन करते हुए वन एक्ट प्ले (एकांकी नाटक) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी अभिनय कला, संवादों की प्रभावशीलता और मंच पर प्रस्तुति की उत्कृष्टता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय की नाट्य टीम द्वारा प्रस्तुत वन एक्ट प्ले अगला कौन? ने सामाजिक मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया और दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी। नाटक की कहानी, संवादों का चयन और अभिनेताओं का अभिनय हर पहलु में निखरा हुआ था। अब आगे महाविद्यालय, ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव जो कर्नाटक के बैंगलोर में 19 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक आयोजित होगा। वहां विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।

इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिता राजपुरिया ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह जीत हमारी नाट्य प्रतिभाओं का प्रतीक है और हम भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य ने नाटक के निर्देशक और सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि यह सफलता महाविद्यालय के सांस्कृतिक विकास और प्रतिभाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस नाट्य विधा में सोनल भेंसले, बबिता गेडाम, लीना साहू, ग्रेसी साहू, हर्षलता पटेल, भूमिका साहू, प्रतिमा सिन्हा, लीलेश्वरी, गुंजा, भुनेश्वरी साहू, एवं दुर्गेश्वरी ने मुख्य भूमिका अदा की। महाविद्यालय के इस उपलब्धि में युवा उत्सव प्रभारी सहायक प्राध्यापक रोली जांगड़े , दानेश्वर साहू, वैभव रणसिंह, सोमनाथ साहू, गुलशन एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर