- डूब रहे तीन युवकों की नाविक ने बचाई जान
मीरजापुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गंगा घाट पर शनिवार को स्नान के दौरान एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। जबकि डूब रहे अन्य तीन युवकों को नाविक ने बचा लिया।
अनिरूद्धपुर पूरबपट्टी गांव निवासी अरुण कुमार गोड़ (19) पुत्र पप्पू गोड़ गांव के ही छह साथियों के साथ हरसिंहपुर गंगा घाट स्नान करने गया था। सभी साथी गंगा में स्नान करने लगे। इस बीच अरुण स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और नदी में डूबने लगा। उसे डूबता देखकर साथी अजीत गोड़, बड़ेलाल एवं आशीष गोड़ बचाने के लिए आगे बढ़े। तैरना न आने के कारण सभी नदी में डूबने लगे। सभी को डूबता देख अन्य साथी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर घाट पर मौजूद एक नाविक अपना नाव लेकर आया। इसमें अजीत गोड़, बड़ेलाल, आशीष गोड़ को बचा लिया, लेकिन अरुण कुमार नदी में समा गया। तीन युवकों की जान बचाने के बाद नाविक ने गहरे पानी में डुबकी लगाई। कुछ ही देर में अरुण को गहरे पानी से बाहर निकाला। अचेत हो चुके अरुण को साथी बाइक से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस चौकी चेतगंज प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा