चिरांग में युवक का रक्तरंजित शव बरामद

चिरांग (असम), 01 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गा पूजा के उत्सव के बीच चिरांग जिले के बासुगांव कस्बे के समीप गोयাबारी क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने आज सुबह बासुगांव–काशिकोट्रा मार्ग पर शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बासुगांव थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी।

मृतक की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान बंगाईगांव शहर के बाबूपाड़ा निवासी सूरज साहा (31) के रूप में हुई है।

फिलहाल युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर