गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग पर मूवमेंट कल्कि का 43वां दिन जारी

जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)। गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने और गौ संरक्षण के लिए सख्त कानून लागू करने की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन सोमवार को 43वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने अपनी चार प्रमुख मांगों को लेकर सरकार से तुरंत कार्रवाई की अपील की। इन प्रमुख मांगों में

गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना, गौ संरक्षण के लिए सख्त कानून लागू करवाना, नई गौशालाओं का निर्माण करना, सनातन बोर्ड और गौ माता बोर्ड की स्थापना आदि शामिल है।

अंबफला चौक पर भारी संख्या में मूवमेंट कल्कि के सदस्य जुटे और अपनी मांगों को लेकर प्रभावी प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों का कहना है कि उनकी रैलियां सफल हो रही हैं और जहां भी प्रदर्शन किया जा रहा है वहां स्थानीय जनता बड़े उत्साह के साथ समर्थन के लिए सामने आ रही है। इससे समाज में गाय माता के प्रति जागरूकता और सम्मान का वातावरण बन रहा है।

एडवाइजरी बोर्ड सदस्य प्रीतम शर्मा, लीगल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य एडवोकेट सोमेश्वर कोहली, बोर्ड सदस्य विक्रम महाजन, करणैल चंद, मोनिका शर्मा, अनुराधा, मेला राम, सुरेश कुमार, सपना कोहली, और अन्य प्रमुख सदस्य प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहे। मूवमेंट कल्कि के नेतृत्व ने कहा यह आंदोलन अब समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। इसकी शुरुआत से ही गौ रक्षा से जुड़े संगठन हमारे साथ थे, और आज भी वे मजबूती से हमारे साथ खड़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वे नई रणनीतियों के साथ समाज को और अधिक संगठित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर