मूवमेंट कल्कि द्वारा 17वें दिन भी जारी प्रदर्शन, गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग
- Neha Gupta
- Nov 06, 2024

जम्मू, 6 नवंबर (हि.स.)। आज मूवमेंट कल्कि के द्वारा अंबफला चौक पर गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, सख्त कानून बनाने और नई गौशालाओं के निर्माण की मांग को लेकर 17वें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। यह प्रदर्शन लगातार बिना रुके दिन और रात चल रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान मूवमेंट कल्कि की तरफ से एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें विधानसभा में पारित धारा 370 के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में यह बात सामने आई कि हाल ही में धारा 370 को लेकर जो प्रस्ताव पास हुआ, वह जम्मू की असल समस्याओं से ध्यान भटकाने का प्रयास था। मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने कहा कि अगर हमारी असल चिंता जम्मू के लोगों की भलाई होती, तो पिछले 10 सालों से जब सत्ता में थे, तब जम्मू की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाता। बजाय इसके, इस समय केवल राष्ट्रीय मुद्दों पर बहस हो रही है जबकि जम्मू की असल परेशानियों का हल विधानसभा में कभी नहीं किया गया।
मूवमेंट कल्कि ने कहा कि गाय माता के लिए सशक्त कानून बनाने, नई गौशालाओं के निर्माण और गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। अगर ऐसा ही चलता रहा और जनता को मूर्ख बनाया गया, तो भविष्य में इन सरकारों को इसका परिणाम भुगतना होगा, और लोग जागरूक होकर उनसे सवाल पूछने भी शुरू करेंगे। मूवमेंट कल्कि इस मुद्दे पर अपना संघर्ष जारी रखेगा और तब तक प्रदर्शन करेगा जब तक गाय माता के लिए सख्त कानून नहीं बनते और उसे राष्ट्र माता का दर्जा नहीं दिया जाता।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा