पश्चिम बंगाल के छह नवनिर्वाचित तृणमूल विधायकों ने ली शपथ, राज्यपाल आनंद बोस ने दिलाई शपथ
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
कोलकाता, 02 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को छह नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस विधायकों को शपथ दिलाई गई। समारोह में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी भी मौजूद थे।
इन विधायकों ने 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। शपथ लेने वाले विधायकों में सिताई से संगीता रॉय, मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो, नैहाटी से सनत डे, हाड़ोआ से शेख रबीउल इस्लाम, मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा और तालडांगरा से फाल्गुनी सिंघाबाबू शामिल हैं।
शपथग्रहण के दौरान तृणमूल विधायकों ने ‘जय बांग्ला’ के नारे लगाए, जिससे विधानसभा का माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल का विधानसभा में स्वागत किया और समारोह समाप्त होने के बाद उन्हें विदा किया।
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने राज्यपाल से इन विधायकों को शपथ दिलाने का अनुरोध किया था।
इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला, जो राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने पुष्पगुच्छ दे कर राज्यपाल का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर