हिमाचल सरकार ने आठ पुलिस अधिकारी बदले, पांच को तैनाती

शिमला, 1 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आठ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है, वहीं तैनाती का इंतज़ार कर रहे पांच अधिकारियों को नियुक्ति दी है। ये सभी पुलिस अधिकारी हिमाचल पुलिस सेवा (एचपीएस) के हैं। इनके तबादलों व नियुक्ति के सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है।

इसके मुताबिक विनोद कुमार-1 को एसपी वेलफेयर (पुलिस हेडक्वार्टर) से एआईजी टीटी एंड आर शिमला लगाया गया है। नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे शुशील कुमार को एसपी जेल शिमला लगाया है। कमांडेंट फर्स्ट बटालियन होमगार्ड किन्नौर पंकज शर्मा को एसपी वेलफेयर (पुलिस हेडक्वार्टर) के पद पर तबदील किया गया है। एएसपी सेकंड आईआरबी सकोह सुरेश कुमार को कमांडेंट फर्स्ट बटालियन होमगार्ड किन्नौर भेजा गया है। नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत सोम दत्त को एएसपी थर्डबटालियन पण्डोह लगाया है। डीएसपी थर्ड बटालियन पण्डोह अमर सिंह को डीएसपी फर्स्ट बटालियन के पद पर लगाया गया है। डीएसपी सीआईडी शिमला शक्ति सिंह अब डीएसपी लीव रिजर्व शिमला होंगे।

अधिसूचना के अनुसार नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत अजय कुमार-2 को डीएसपी सेकण्ड बटालियन सकोह और संजीव कुमार-5 को एसडीपीओ धर्मपुर में तैनाती मिली है। इसी तरह बिक्रम चौहान को डीएसपी सीआईडी शिमला तैनात किया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी देव राज को पधर का एसडीपीओ लगाया गया है। डीएसपी फर्स्ट बटालियन जुन्गा ओम प्रकाश को डीएसपी थर्ड बटालियन पण्डोह भेजा गया है। एसडीपीओ पधर दिनेश कुमार को डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी के लिए बदला गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर