पढ़ाई, ट्रेनिंग के साथ खेल प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए : निदेशक 

डॉ भीमराव अम्बेडकर उप्र पुलिस अकादमी मुरादाबाद के घुड़सवारी मैदान पर 26 वीं उप्र पुलिस वार्षिक अश्वारोहण प्रतियोगिता का तीसरा दिन

मुरादाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। डॉ. भीमराव अम्बेडकर उप्र पुलिस अकादमी के घुड़सवारी मैदान पर आयोजित 26वीं उप्र पुलिस वार्षिक अश्वारोहण प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अकादमी के निदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जोनों से आयी टीम क्रमशः आगरा, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद के टीमों के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का परिचय दिया। प्रतियोगिता में विभिन्न जोनों के 48 घोडे़ व घुडसवार भाग ले रहे हैं।

निदेशक ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में प्रतिभाग करना बड़ी होती है। कोई भी खिलाड़ी जब श्रेष्ठ प्रदर्शन करता है तो उसके संस्थान, उसके परिवार, उसके शहर, उसके देश व उसके गुरुजनों का नाम रोशन करता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई, ट्रेनिंग के साथ खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर