वित्तीय गड़बड़ियों और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में कठवाड़ पंचायत के प्रधान निलंबित

नाहन, 27 मार्च (हि.स.)। विकास कार्यों में वित्तीय गड़बड़ियों और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में कठवाड़ पंचायत के प्रधान महेंद्र सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। प्रशासन की जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। इसके अलावा उन्हें छह वर्षों तक किसी भी पंचायत पद के लिए अयोग्य भी करार दिया गया है। कठवाड़ पंचायत के कई ग्रामीणों ने विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रारंभिक जांच में गड़बड़ियां सामने आने के बाद उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया, मगर उनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। नियमित जांच में आरोप सिद्ध होने पर डीसी कार्यालय की ओर से प्रधान को ₹5,30,566 की राशि पंचायत खाते में जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास पंचायत से जुड़ी कोई भी नगद राशि, अभिलेख, स्टॉक या मोहर हो, तो उसे तुरंत ग्राम सचिव को सौंपा जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर