पानीपत में बनाई जाएगी नई ऑटो मार्केट

-भाजपा विधायक के सवाल पर सरकार ने लिया फैसला, परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी सरकार के प्रस्ताव पर लगाई मुहर

चंडीगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार पानीपत में शहर के बीचो बीच चल रही ऑटो मार्केट को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। नई ऑटो मार्केट की स्थापना के लिए विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ही मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से बातचीत करके विधायक की मांग को तत्काल पूरा कर दिया।

पानीपत सिटी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक और रोजाना लगने वाले जाम की समस्या को लेकर आटो मार्केट को शहर से बाहर शिफ्ट करने का विधानसभा में सवाल लगाया हुआ था। सुबह मुख्यमंत्री ने मंत्रियों व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की। मौजूदा आटो मार्केट चार एकड़ जमीन पर है। बैठक में यह बात सामने आई कि शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट की पांच एकड़ जमीन है।

इस बैठक में शिक्षा मंत्री व पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल सिंह ढांडा ने भी जोर देते हुए कहा कि आटो मार्केट को शिफ्ट करने की जरूरत है। इसके बाद बैठक में फैसला लिया गया कि वर्कशॉप की इस पांच एकड़ जमीन पर आटो मार्केट बनाई जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान जब यह मुद्दा प्रमोद विज ने उठाया तो शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पानीपत की मौजूदा आटो मार्केट में 170 दुकानें हैं और शहर से बाहर नई आटो मार्केट बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर