पश्चिम मेदिनीपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पुलिस प्रशासन में अचानक बदलाव किया गया है। जिले के पुलिस प्रमुख धृतिमान सरकार को उनके वर्तमान पद से हटाकर राज्य खुफिया विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर पलाश चंद्र ढाली को जिला पुलिस का दायित्व सौंपा गया है। पलाश चंद्र इसके पहले दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर जिला पुलिस के आईपीएस व एसपी पद पर आसीन थे।
पुलिस प्रशासन ने इस बदलाव को तत्काल प्रभाव से लागू किया है। जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति और आगामी चुनौतियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि धृतिमान सरकार ने अपने कार्यकाल में जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया है।
पलाश चंद्र ढाली की नियुक्ति से जिले में नई ऊर्जा और प्रशासनिक दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है कि वे नए पुलिस प्रमुख का सहयोग करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोगी बने रहें।
पश्चिम मेदिनीपुर में यह बदलाव सामाजिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। जिले के नागरिक और अधिकारी इस बदलाव को लेकर सक्रिय निगरानी रखेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



