प्रयागराज: पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

प्रयागराज, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित खुल्दाबाद एवं एसओजी नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ एक धार्मिक स्थल पर बमबाजी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नगर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया कसारी मसारी मोहल्ला निवासी सहबाज उर्फ अमीर माविया पुत्र मो. हारुन है। इसके खिलाफ खुल्दाबाद थाने में इस वर्ष धारा 288, 109(1) बी.एन.एस. व 7 सी.एल.एस. एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से यह फरार था। पुलिस की टीमें इसकी तलाश में लगी हुई थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को चौफटका पुल के नीचे से गिरफ्तार किया । इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर