भागलपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा के मार्गदर्शन और ए. के. कुल्लू मंडल सुरक्षा आयुक्त मालदा के पर्यवेक्षण में भागलपुर पोस्ट की आरपीएफ टीम ने रेलवे के माध्यम से प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत एक विशेष अभियान चलाया।
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अभियान के दौरान आरपीएफ टीम ने प्लेटफार्म संख्या 1 पर फुट ओवरब्रिज के नीचे एक लावारिस बैंगनी रंग का बैग और एक लाल रंग का बैग पड़ा देखा। सुरक्षा जाँच के दौरान, लगभग 11,370 मूल्य की 45 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 मिली) और 8 बोतलें (प्रत्येक 750 मिली) अवैध शराब बरामद की गई। चूंकि कोई भी यात्री स्वामित्व का दावा करने के लिए आगे नहीं आया, इसलिए उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में शराब को लावारिस संपत्ति के रूप में जब्त कर लिया गया।
इसके बाद, जब्त की गई वस्तुओं को सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट, भागलपुर लाया गया और बाद में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग, भागलपुर को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



