रायपुर : हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में पीरियड्स के दौरान छात्राओं को मिलेगी छुट्‌टी

रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने अध्ययनरत लड़कियों को पीरियड्स के दौरान छुट्‌टी देने का ऐलान किया है। विश्वविद्यालय ने इसे मेंस्ट्रुअल लीव पॉलिसी अर्थात एमएलपी नाम दिया है, जुलाई से ही संस्था ने इसे लागू कर दिया है।

कुलपति प्रो. वीसी विवेकानंदन ने बताया कि, एमएलपी का कार्यान्वयन एचएनएलयू में युवा महिला छात्रों की विशेष आवश्यकताओं को समझने और उन्हें समर्थन देने के लिए है। हम इस नीति के समर्थन के लिए अकेडमिक काउंसिल का धन्यवाद करते हैं। इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। छात्राएं छुट्‌टी के लिए संबंधित अधिकारी को आवेदन दे सकेंगी।

विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि मेंस्ट्रुअल लीव पोलिसी का उद्देश्य पीरियड के दौरान छात्राओं को विशेष सहायता प्रदान करना है। इसके अंतर्गत छात्राओं को माह में एक दिन अवकाश दिया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थानों में निर्धारित उपस्थिति अनिवार्य होती है। ऐसे में छात्राओं को दिए जाने वाले अवकाश को उनके उपस्थिति के दिनों में गिना जाएगा। छात्राएं माह में एक दिन और एक सेमेस्टर में 6 दिनों की छुट्टी इस प्रावधान के अंतर्गत ले सकेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर