
-हमले में घायलों के लिए पीजीआई में बनाया विशेष वार्ड, पुंछ से आए घायलों का इलाज
चंडीगढ़, 10 मई भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के दौरान घायल होने वाले सामान्य नागरिकों व सैनिकों के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर्स की टीम अब जम्मू में सेवाएं देगी। डॉक्टर्स का एक दल शुक्रवार की रात चंडीगढ़ से जम्मू रवाना हुआ। जम्मू में टीम का नेतृत्व जीएमसी जम्मू के प्रिंसिपल-कम-डीन डॉ. आशुतोष गुप्ता करेंगे।
पीजीआई के निदेशक डॉ.विवेक लाल ने बताया कि टीम में डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स और ट्रांसपोर्ट सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। यह टीम आपात स्थिति में घायलों की मदद और चिकित्सा सेवाएं देने के लिए भेजी गई है। प्राथमिकता मरीजों की जान बचाने और इमरजेंसी को प्रभावी ढंग से संभालने की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के भीतर भी सभी आपात सुविधाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडवांस ट्रॉमा सेंटर में विशेष तैयारियां की गई हैं।
एनेस्थीसिया विभाग,सर्जरी विभाग,ऑर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक सर्जरी,नर्सिंग स्टाफ को जम्मू में विशेष डयूटी पर भेजा गया है। डॉ. विवेक लाल ने बताया कि आज उन्होंने यहां बनाए गए एडवांस ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया है। अस्पताल में डिजास्टर वार्ड को एक्टिव कर दिया गया है। मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया जा रहा है। सभी विभागों को अलर्ट किया गया है और आईसीयू, वेंटिलेटर, बैड और जरूरी दवाइयों का स्टॉक सुनिश्चित किया गया है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हुई एयर स्ट्राइक के दौरान पुंछ में घायल हुई महिला का चंडीगढ़ पीजीआई में सफल आपरेशन किया गया है। इसके अलावा अन्य मरीजों की हालत भी सामान्य है।