कैला देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी

हादसे में बीस से अधिक श्रद्धालु घायल, 13 श्रद्धालु जिला अस्पताल रेफर

धौलपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सैपऊ- बाड़ी सड़क मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गुर्जर पुर गांव के पास गुरुवार रात को हुए इस हादसे में करीब बीस से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सैपऊ थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 13 श्रद्धालुओं को बेहतर उपचार के लिए धौलपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ ब्लाक के गांव धिगरोता निवासी करीब 30 श्रद्धालु पिकअप गाड़ी में सवार होकर कैला देवी दर्शन करने जा रहे थे। धौलपुर जिले के सैपऊ-बाड़ी सड़क मार्ग स्थित कंचनपुर थाना इलाके में गुर्जर पुरा गांव के पास पिकअप को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी पलट कर गड्ढे में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई तथा स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सैपऊ थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में गंभीर घायल 13 लोगों रचना पत्नी पवन, अंचल पुत्री पवन, आर्यन पुत्र पवन, शिवानी पुत्री नरेश, रेखा देवी पत्नी नरेश, बालो पुत्री नरेश, लवली पुत्री धर्मेंद्र, सोनू पुत्र धर्मेंद्र, मछला पत्नी हिम्मत सिंह, करिश्मा पत्नी पंकज, सौम्या पुत्री जीतू, थंनू पुत्र जीतू एवं पावनी पुत्री हिम्मत सिंह को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गईं। इस संबंध में कंचनपुर थाना में बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर