पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक में लापरवाही पर जिलाधिकारी हुए सख्त

मुरादाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक की गयी। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के पंजीकरण में हो रही ढीलाई पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में शीघ्र ही उपभोक्ताओं के पंजीकरण की कार्यवाही को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विद्युत विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि नेट मीटरिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने समस्त वेण्डर्स को प्राप्त हो चुके आवेदन के अनुरुप संयत्र स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। एलडीएम को निर्देशित किया कि आवेदकों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं का निवारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने वेण्डर्स के पास उपलब्ध आवेदकों की सूची परियोजना अधिकारी यूपी नेडा मुरादाबाद को उपलब्ध कराकर मानीटरिंग के निर्देश दिए।

बैठक में अपर नगर आयुक्त, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एलडीएम, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से सम्बंधित वेण्डर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर