प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विधान सभा अध्यक्ष महाना ने बांटे गुलगुले
- Admin Admin
- Sep 17, 2025
लखनऊ, 17 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार काे विधानभवन प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर विधानसभा के अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों और स्कूली बच्चों के बीच परंपरागत व्यंजन गुलगुले वितरित कर जन्मदिवस को उल्लासपूर्वक मनाया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी प्रेस रूम के बाहर लगी है। इस माैके पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे, विस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार श्रीधर अग्निहाेत्री समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला



