बांसबेडिया में हनुमान जयंती के शोभायात्रा के रूट का निरीक्षण

हुगली, 10 अप्रैल (हि.स.)। हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक कामनाशिष सेन ने गुरुवार को बांसबेडिया में आयोजित होने वाले हनुमान जयंती शोभा यात्रा रूट का निरीक्षण किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ डीएसपी क्राइम अभिजित सिन्हा महापात्र, सीआई सौमेन विश्वास, थाना प्रभारी दीपांकर सरकार बांसबेडिया मिल फाड़ी इंचार्ज सुजीत राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दरअसल, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांसबेडिया जूट मिल कॉलोनी में आगामी 12 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया शोभायात्रा के रूट पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा। सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने इस दौरान आयोजकों से मुलाकात कर नियमों को पालन करने का अपील भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर