पूर्णिया, 25 अक्टूबर (हि.स.)।
पूर्णिया में दाना तूफान का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। 24 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे खराब होते-होते आज 25 अक्टूबर को भी मौसम अपना मिजाज बदलते जा रहा है। कल हल्की धूप थी परंतु आज धूप ने बादल का चादर ओढ़ रखा है। कई जगहों पर बारिश हो रही है। मौसम में ठंडापन आ गया है।
दिवाली के पहले बाजारों में भीड़ होती है परंतु लगातार हल्की बारिश होने के कारण बाजार की गति धीमी पड़ गई है। आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। शहर का मुख्य भट्ठा बाजार, विकास बाजार, मधुबनी बाजार ,बहुमंजिला बाजार इत्यादि जगहों पर लोगों की कमी देखी जा रही है। बस स्टैंड में भी यात्रियों की कमी हो गई है।
आने वाले दान तूफान को लेकर लोग शंकित हैं एवं मौसम के बदलाव पर लगातार ध्यान दे रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा पूर्णिया को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पनिया के मैदानी इलाकों में कल और आज अच्छी खासी बारिश हुई है जिससे किसानों पर काफी असर पड़ा है। किसानों के सूखने हुए धान और अभी अभी बोए गए आलू पर पर काफी प्रभाव पड़ चुका है।
जाड़े के मौसम में लगने वाले सब्जियां जैसे गोभी पत्ता गोभी धनिया, मूली ,गाजर इत्यादि के बीज खेतों में डाले गए हैं ।अगर पानी ने अच्छा खासा अपना असर दिखाया तो फिर इस खेती पर भी प्रभाव पड़ने के काफी आसार हैं।
दाना तूफान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की जा चुकी है। लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। सरकारी विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह