अवैध नर्सिग होम पर छापेमारी,किया गया सील

पूर्वी चंपारण,04 अप्रैल (हि.स.)। जिले में आदापुर में एक डॉक्टर द्धारा संचालित अवैध नर्सिग होम पर छापेमारी कर सील कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की भनक मिलते ही डाक्टर मौके फरार हो गया। उक्त कारवाई रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित के निर्देश पर आदापुर के लतियाही में हैदर हॉस्पिटल के विरूद्ध हुई है।

बताया गया स्थानीय लोगो ने इस हाॅस्पिटल के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए धावा टीम ने छापेमारी कर इस हाॅस्पिटल को सील कर दिया।लोगो ने बताया कि इस हाॅस्पिटल के संचालक डाक्टर संजय बिना किसी योग्यता के बड़े बडे आपरेशन कर रहे थे। फिलहाल इस कारवाई के बाद डाक्टर समेत सभी हाॅस्पिटल कर्मी मौके से फरार है।छापेमारी टीम में आदापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर संतोष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर